|
ड्रग टेस्ट मामले में सुनवाई टली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मेजबान ग्रीस के दो एथलीटों के ड्रग टेस्ट में शामिल न होने के मामले में सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है. मेजबान ग्रीस के दो एथलीटों के ड्रग टेस्ट में शामिल न होने के कारण एथेंस में 2004 के ओलंपिक खेलों के उदघाटन से पहले ही विवाद की छाया मँडराने लगी थी. सिडनी ओलंपिक में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले ग्रीस के कोस्टॉस केन्टेरिस और उनकी साथी खिलाड़ी कैटरिना थानू दोनों ड्रग टेस्ट के लिए हाज़िर नहीं हो पाए. फ़िलहाल दोनों खिलाड़ी एक मोटर साइकिल दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती है और इस कारण वे शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सुनवाई के लिए भी नहीं आ पाए. इसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यह फ़ैसला किया कि सुनवाई सोमवार तक के लिए टाली जा रही है. ग्रीस के हीरो कहे जाने वाले केन्टेरिस ओलंपिक उदघाटन समारोह में ओलंपिक मशाल जलाने वाले थे. आपात बैठक आईओसी के अध्यक्ष जैक रॉग ने एक आपात बैठक बुलाई और तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया जो इस मामले की जाँच करेगी. दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों को स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार रात साढ़े सात बजे ड्रग टेस्ट के लिए आना था. लेकिन दोनों खिलाड़ी नहीं पहुँच पाए. ओलंपिक गाँव से ये दोनों खिलाड़ी ये कहकर गए थे कि उन्हें अपने घर से कुछ सामान लाना है. बाद में ख़बर आई कि दोनों खिलाड़ी एक मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती है. ग्रीक एथलेटिक्स फ़ेडरेशन के अध्यक्ष वैसिलिस सेवास्टिस ने कहा, "आप समझ सकते हैं कि दोनों खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन स्थिति गंभीर नहीं और उनकी डॉक्टरी जाँच चल रही है." लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को फ़िलहाल तो राहत मिल गई लगती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||