|
पोपट जीतीं, लेकिन निशानेबाज़ी में निराशा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस में पहले दिन निशानेबाज़ी में भारत को निराशा मिली. लेकिन बैडमिंटन में अपर्णा पोपट और टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल दूसरे दौर में पहुँच गए. बैडमिंटन में अपर्णा पोपट ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका की मिशेल एडवर्ड्स को सीधे सेटों में 11-6 और 11-3 से हराया. इससे पहले टेबल टेनिस में भी अचंत शरत कमल ने दूसरे दौर में जगह बना ली. राष्ट्रमंडल और राष्ट्रीय चैंपियन कमल ने अल्जीरिया के मोहम्मद बॉउजाजा को 11-14, 12-10, 11-6, 11-13, 11-7 से मात दी. लेकिन महिलाओं के वर्ग में मौमा दास थाईलैंड की नन्थाना कोमवॉग से हार गईं. निशानेबाज़ी में पदक की बड़ी दावेदार मानी जा रही अंजलि भागवत 10 मीटर एयर राइफ़ल प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. अंजलि भागवत के ख़राब प्रदर्शन के बाद पुरुष निशानेबाज़ों ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया. जूडो में भारत के अकरम शाह मंगोलिया के खिलाड़ी से हार गए. ख़राब प्रदर्शन भारत की पदक जीतने की उम्मीद निशानेबाज़ी में सबसे अधिक समझी जा रही थी. लेकिन ओलंपिक मुक़ाबलों के पहले ही दिन महिला और पुरुषों दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया.
महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफ़ल के क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले में अंजलि 20वें नंबर पर रहीं. सूमा शिरूर ने फ़ाइनल राउंड के लिए ज़रूर क्वालीफ़ाई किया लेकिन आख़िरकार उन्हें आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा. क्वालीफ़ाइंग राउंड में सूमा शिरूर 396 अंक के साथ सातवें नंबर पर रहीं. अंजलि भागवत 393 अंक हासिल करके 20वें स्थान पर रहीं. पुरुष वर्ग में ट्रैप क्वालीफ़ाइंग राउंड में भारत की उम्मीद मानशेर सिंह 69 अंकों के साथ 22वें स्थान पर रहे जबकि मानवजीत सिंह संधू 71 अंकों के साथ 16 वें स्थान पर रहें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||