| ओलंपिक हॉकी में भारत पराजित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक के पुरुष हॉकी मुक़ाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से 4-3 से हार गया है. भारतीय टीम ने छठे मिनट में ही पहला गोल करके बढ़त बना ली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसके पाँच मिनट बाद ही गोल करके 1-1 से बराबरी कर ली. भारत की ओर से पहला गोल दीपक ठाकुर ने किया जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्राय एल्डर ने. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा गोल 38वें मिनट में जेमी ड्वायर ने किया. इसके बाद माइकेल मैकैन ने तीसरा गोल करके अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी, उन्होंने 49वें मिनट में गोल दाग़ा. इसके एक मिनट बाद ही भारत के गगन अजीत सिंह ने गोल करके स्कोर को 3-2 पर ला दिया. इस मैच में भारत ने कड़ा संघर्ष किया, गगन अजीत सिंह के गोल के दो मिनट बाद ही 52वें मिनट में अर्जुन हल्लपा ने एक और गोल कर दिया. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3-3 से बराबर हो गया, एक बार लगने लगा कि भारत यह मैच जीत सकता है. माइकल बर्नन ने 70वें मिनट में आख़िरी गोल करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. इस मैच में दोनों टीमों के सातों गोल 'फ़ील्ड गोल' थे यानी किसी टीम ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल नहीं किया. दूसरी दिलचस्प बात ये थी कि सातों गोल सात अलग-अलग खिलाड़ियों ने किए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||