|
रजिंदर सिंह कोच पद से हटाए गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओलंपिक शुरू होने से क़रीब एक महीने पहले भारतीय हॉकी टीम के कोच रजिंदर सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह जर्मनी के गेरहार्ड रैच को टीम का कोच बनाया गया है. रैच पहले से ही टीम में सहायक के रूप में काम कर रहे थे. भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने समाचार एजेंसी रॉयटर को इसकी जानकारी दी. गिल ने कहा, "रैच ने टीम के साथ बढ़िया काम किया है और अब वे ओलंपिक में टीम के मुख्य कोच होंगे." रजिंदर सिंह को हटाने का फ़ैसला गिल ने चयन समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके किया. रजिंदर सिंह को 2002 में कुआलालंपुर में विश्व कप के दौरान ही कोच बनाया गया था और सेड्रिक डी सूजा की छुट्टी हुई थी. वर्ष 2003 में भारतीय हॉकी टीम ने रजिंदर सिंह के कोच रहते अच्छा प्रदर्शन किया और कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी जीते. लेकिन इस साल भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा है और टीम कई टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||