BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जुलाई, 2004 को 19:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धनराज ओलंपिक टीम में शामिल

हॉकी टीम
जर्मनी में भारत का अच्छा नहीं रहा था
भारत ने एथेंस ओलंपिक के लिए अपनी हॉकी की टीम में धनराज पिल्ले को शामिल कर लिया है.

इस तरह सबसे अनुभवी हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले का अपना चौथा ओलंपिक खेलने का सपना साकार होने जा रहा है.

भारतीय हॉकी संघ ने दिलीप टिर्की को कप्तान बनाए रखने का फ़ैसला भी किया है.

ओलंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना है उनकी सूची सबसे पहले बीबीसी हिंदी को मिली है.

टीम की औपचारिक घोषणा सोमवार को होनी है.

टीम

जर्मनी में रविवार को ख़त्म हुए चार देशों के टूर्नामेंट के बाद भारतीय हॉकी संघ की चयन समिति ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया जिनमें धनराज का नाम भी शामिल है.

34 साल के धनराज पिल्ले को टीम में काफ़ी अनिश्चितता के बाद जगह मिल पाई है.

धनराज पिल्ले
धनराज को टीम में शामिल करने का मामला चर्चा में था
अभी पिछले महीने तक आईएचएफ़ ने धनराज को संभावित खिलाड़ियों से भी बाहर रखा था लेकिन फिर हॉकी प्रेमियों और पुराने खिलाड़ियों के दबाव के बाद उन्हें संभावितों की सूची में शामिल कर ट्रेनिंग के लिए अमरीका भेजा गया.

धनराज के अलावा टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं -

गोलकीपर – एड्रियन डिसूज़ा और देवेश चौहान

फ़ुल बैक - दिलीप टिर्की (कप्तान), विलियम खालको और हरपाल सिंह

मिडफ़ील्ड – विक्रम पिल्ले, अर्जुन हलप्पा, वीरेन रसकिन्हा, इग्नेस टिर्की और संदीप सिंह (पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ)

फ़ॉर्वर्ड – धनराज पिल्ले, दीपक ठाकुर, गगनअजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, एडम सिनक्लेयर और बलजीत सिंह ढिल्लों

रिज़र्व खिलाड़ी जो टीम के साथ एथेंस नहीं जाएँगे पर किसी खिलाड़ी को चोट लगने की स्थिति में उनकी जगह ले सकते हैं – गोलकीपर कमलदीप सिंह, फ़ुलबैक कँवलप्रीत सिंह, हाफ़ बैक बिमल लाकड़ा और फ़ॉर्वर्ड संदीप माइकल.

इनके अलावा पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ जितेंदरपाल सिंह को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

अमरीका में पिछले महीने हुए फ़िटनेस कैंप में 26 खिलाड़ियों को भेजा गया था जिनमें से 5 को बाहर करके 21 को हॉलैंड और जर्मनी में हुए चार देशों के टूर्नामेंट के लिए रखा गया.

अब उन 21 खिलाड़ियों में से ऊपर लिखे 16 को एथेंस भेजने का फ़ैसला हुआ है.

कोच

संकेत हैं कि ओलंपिक के लिए टीम के कोचिंग दल में भी बदलाव हो सकता है.

फ़िलहाल प्रमुख कोच हैं राजेंदर सिंह.

हॉलैंड में हुए टूर्नामेंट में बुरी तरह हार के बाद भारतीय हॉकी संघ ने सहायक कोच हरेंदर सिंह को हटा कर उनकी जगह जगबीर सिंह को ये ज़िम्मेदारी सौंपी थी.

इन दो के अलावा तीन विदेशी कोच हैं जिनमें से एक नीदरलैंड से आए गोलकीपिंग हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>