|
भारत की ओलंपिक हॉकी में जगह पक्की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की हॉकी टीम ने एथेंस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भारत ने कनाडा को 6-4 से हराकर ओलंपिक का रास्ता तय किया. क्वालिफ़ाइंग प्रतियोगिता का ये आख़िरी लीग मैच था और भारत के लिए ये मैच करो-या-मरो सरीखा था. आठ बार के ओलंपिक विजेता भारत को ओलंपिक इतिहास में तीसरी बार क्वालिफ़ाइंग दौर से गुज़रना पड़ा है. भारत ने 10 अंक हासिल कर सेमीफ़ाइनल में भी जगह बना ली है. मैच मंगलवार को भारत के मैच में दीपक ठाकुर ने अच्छा खेल दिखाया और तीन गोल किए. मैच में भारत दूसरे हाफ़ के आरंभ तक 5-0 से आगे था मगर फिर कनाडा ने चार गोल कर डाले. प्रतियोगिता में भारत ने पाँच लीग मैचों में तीन में जीत हासिल की जबकि एक मैच में उसकी हार हुई और एक मैच ड्रॉ रहा. प्रतियोगिता 12 देशों के क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले में चार मैचों से 13 अंक लेकर नीदरलैंड्स पहले नंबर पर है. इसके बाद स्पेन, पाकिस्तान और भारत का स्थान आता है. अन्य टीमें हैं - दक्षिण अफ़्रीका, पोलैंड, ब्रिटेन, जापान, न्यूज़ीलैंड, बेल्जियम, मलेशिया और कनाडा. एथेंस ओलंपिक के लिए मैड्रिड में जुटी 12 टीमों में से सात टीमों का चुनाव होना है. मिस्र, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता के तौर पर अपने-आप क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||