|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अज़लान शाह हॉकी में भारत फिर हारा
13वीं अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत को एक और पराजय मिली है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-2 से हरा दिया. प्रतियोगिता में भारत की चार मैचों में ये तीसरी हार है जबकि एक मैच बराबरी पर छूटा. सात देशों की प्रतियोगिता की तालिका सूची में एक अंक लेकर भारत अभी आख़िरी स्थान पर है. इससे पहले भारत जर्मनी और पाकिस्तान के हाथों अपने मैच हार गया था जबकि मलेशिया से उसका मुक़ाबला बराबरी पर छूटा. भारत का अगला मैच 14 जनवरी को कोरिया और 16 जनवरी को स्पेन के साथ है. मैच
ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में पहले दोनों गोल भारत ने ही किए और बढ़त बना ली. भारत की तरफ़ से दोनों ही गोल कप्तान धनराज पिल्लै ने किए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई रक्षकों को पछाड़ते हुए खेल के 15वें और 16वें मिनट में गोल किए. मगर खेल के 26वें मिनट में ट्रिस्ट्राम वुडहाउस ने पहला गोल कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त कम की. दूसरे हाफ़ के सातवें मिनट में ट्रॉय एल्डर ने फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हावी हो गए और 51वें मिनट में तीसरा और 55वें मिनट में चौथा गोल कर मैच को अपनी झोली में डाल लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||