|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की भारत पर 3-2 से जीत
13वीं अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत अपना दूसरा मैच भी हार गया है. दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 3-2 से हरा दिया. पाकिस्तान की तरफ़ से सोहेल अब्बास ने तीनों गोल दागकर हैट्रिक लगाई. उन्होंने 13वें, 18वें और 50वें मिनट में गोल लगाए. एशिया कप और अफ़्रो एशियाई खेलों में भारत से मात खाने के बाद पाकिस्तान की ये भारत पर पहली जीत रही. भारत की तरफ़ से दो गोल बलजीत सिंह ढिल्लों और राजपाल सिंह ने किए. भारत के गोल 13वें और 15वें मिनट में हुए जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 से बढ़त बना ली थी. मगर फिर भारतीय खिलाड़ी खेल पर पकड़ खो बैठे. दूसरी हार सात देशों की इस प्रतियोगिता में भारत की ये लगातार दूसरी हार रही. गुरूवार को भारत जर्मनी के हाथों अपना पहला मैच 3-1 से हार गया था. उधर पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 4-2 से मात दी थी. रविवार को अपने अगले मैच में अब भारत मलेशिया से भिड़ेगा. पाकिस्तान इस दिन स्पेन के साथ खेलेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||