|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत अपना पहला मैच जर्मनी से हारा
अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत अपना पहला मैच हार गया है. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में गुरूवार को जर्मनी ने भारत को 3-1 से हरा दिया. उधर पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में कोरिया को 4-2 से हरा दिया. तेरहवीं अज़लान शाह प्रतियोगिता में सात देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत शुक्रवार को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत हारा
भारत अपने पहले मैच में जहाँ नए खिलाड़ियों के साथ उतरा वहीं जर्मनी की टीम में अनुभवी दिग्गज भरे हुए थे. मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ताक़त तो काफ़ी लगाई मगर विपक्षी टीम ने खेल के आरंभ से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. जर्मनी की तरफ़ से बियोन मिशेल ने खेल के चौथे और सातवें मिनट में दो गोल दागे जबकि कप्तान फ़्लोरिएल कुंज़ ने भी खेल के सातवें ही मिनट में एक गोल कर डाला. भारत की तरफ़ से खेल के उन्नीसवें मिनट में एकमात्र गोल किया संदीप सिंह ने जो अंतरराष्ट्रीय खेलों में उनका पहला गोल था. खेल के बाद भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने टीम के खेल पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, "जर्मनी के शुरू के दो गोल से हमारे लड़कों का विश्वास ज़रूर कमज़ोर हुआ मगर उनको हटा दें तो मुझे लगता है हमने जर्मन खिलाड़ियों को टक्कर दी." मैच में चारों गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए. अगला मैच पाकिस्तान से भारत का अगला मैच शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ है. कोच हरेंद्र सिंह ने उम्मीद जताई है कि ये मैच काफ़ी टक्कर भरा रहेगा. हरेंद्र सिंह ने कहा, "मैंने कोरिया के साथ पाकिस्तान का मैच देखा. हॉलैंड के नए कोच के नेतृत्व में उन्होंने अपनी शैली काफ़ी बदली है. मगर मुझे लगता है कि हमारे लड़के अच्छा खेलेंगे." शुक्रवार को प्रतियोगिता का तीसरा मैच स्पेन और मलेशिया के बीच खेला गया जो 3-3 से बराबरी पर रहा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||