|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉकी टीम में परिवर्तन, कोच भी नए
भारतीय हॉकी संघ ने मलेशिया में अगले महीने होने वाली अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ ही प्रशिक्षक को भी बदल दिया है. संघ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने 25 सदस्यीय दल के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा के साथ ही मुख्य प्रशिक्षक राजिंदर सिंह की जगह नए प्रशिक्षक के नाम की भी घोषणा की. उन्हें इस काम से आराम दिया गया है और वह इस दौरे पर पर्यवेक्षक के तौर पर जाएँगे. दल में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें मौजूदा कप्तान दिलीप तिर्की, स्ट्राइकर गगन अजित सिंह और दीपक ठाकुर का नाम नदारद है. राजिंदर सिंह की जगह जूनियर टीम के प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह ले रहे हैं. इस फेरबदल के बारे में गिल ने कहा, "अगले साल मैड्रिड में ओलंपिक के क्वालिफ़ायर से पहले जूनियर खिलाड़ियों को भी मौका देना है." उन्होंने ये भी संकेत दिए कि भारत दौरे पर आ रही हॉलैंड की टीम के साथ होने वाले मुक़ाबले के लिए भी कुछ जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. गिल का कहना था कि चोट की आशंका को देखते हुए हर पोज़ीशन के लिए कम से कम दो-तीन खिलाड़ी तो होने ही चाहिए. नई सूची में धनराज पिल्लै, बलजीत सिंह ढिल्लों और बलजीत सिंह सैनी को भी शामिल किया गया है. इन लोगों को एशिया कप के बाद आराम दिया गया था. इस परिवर्तन का मतलब ये लगाया जा रहा है कि अज़लान शाह कप के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेज रहा है. टीम के संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 15 दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होगा और टीम चार जनवरी को मलेशिया के लिए रवाना होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||