|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को हराया
हॉकी के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच सोमवार को एक बार फिर रोमांचक भिड़ंत हुई. ये दिलचस्प टक्कर हैदराबाद में चल रहे अफ़्रो-एशियाई खेलों में हुई और जीत भारत के हाथ लगी. भारत ने पाकिस्तानी टीम को दो के मुक़ाबले चार गोल से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम 1999 के बाद पहली बार भारत के मैदान पर खेली और हॉकी प्रेमियों को उसके खेल से भी निराशा नहीं मिली. सच्चाई यही थी कि दोनों ही टीमों ने बेहतरीन एशियाई अंदाज़ में हॉकी खेली. हालाँकि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही पूल बी में हैं और दोनों ही टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं लेकिन मुक़ाबला पूल में भी सर्वश्रेष्ठता का था. मैच शुरु होने से पहले दोनों ही टीमें तनाव में नज़र आ रही थीं. शुरु में दोनों ही टीमों ने कुछ मौक़े गँवाए जिसके बाद भारत की तरफ़ से संदीप माइकल ने पहला गोल दागा. बस यहीं से खेल की रफ़्तार बढ़ गई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज़ अपना लिया. खेल के 29वें मिनट में पाकिस्तान की तरफ़ से मोहम्मद सलीम ख़ालिद ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया. लेकिन उसके तीन मिनट बाद ही पाकिस्तान की तरफ़ से शकील अब्बासी ने गोल दागकर पाकिस्तान को बढ़त दिला दी. इस तरह मध्यांतर तक भारतीय टीम पाकिस्तान के दो गोल के मुक़ाबले एक गोल से पीछे थी. लेकिन मध्यांतर के बाद जब खेल शुरु हुआ तो भारतीय खिलाड़ियों ने अपने तेवर कड़े किए और प्रभजोत सिंह और गगन अजीत के जल्दी-जल्दी किए गए दो गोलों की बदौलत बढ़त हासिल कर ली. मध्यांतर के बाद खेल पर एक तरह से भारत का दबदबा हो गया और गेंद ज़्यादातर समय पाकिस्तानी पाले में ही रही.
दोनों ही टीमों ने कुछ अच्छे मौक़े भी गँवाए लेकिन भारत मध्यांतर के बाद कुल तीन गोल दागकर अपनी बढ़त और बाद में जीत निश्चित कर ली. भारत की तरफ़ से चौथा और अंतिम गोल गगन अजीत सिंह ने किया इस तरह गगन अजीत सिंह ने कुल दो गोल किए. सेमीफ़ाइनल में अब भारत का मुक़ाबला मलेशिया से होगा और पाकिस्तानी टीम एशियाई खेलों की चैंपियन टीम दक्षिण कोरिया से होगा. भारत-पाक भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछली बार 28 सितंबर को कुआलालंपुर में एशिया कप के फ़ाइनल में भिड़ी थीं. भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से हराकर एशिया कप जीता था. भारत ने लगभग 28 साल बाद पाकिस्तान को किसी हॉकी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. हालाँकि एशिया कप के लीग मैच में भारत पाकिस्तान से 4-2 से ही हार गया था. पूल मैच 23 अक्तूबर को भारत ने अपने पहले मैच में मिस्र को 5-1 से हराया जबकि पाकिस्तान ने नाइजीरिया को 4-3 से हराया. फिर 25 तारीख़ को भारत ने नाइजीरिया को 5-3 से हराया औऱ पाकिस्तान ने मिस्र को 3-1 से पराजित किया. भारत, पाकिस्तान, मिस्र और नाइजीरिया के अलावा प्रतियोगिता में कोरिया, मलेशिया, दक्षिण अफ़्रीका और घाना की टीमें भाग ले रही हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||