|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गगन नारंग ने पहला स्वर्ण दिलाया
हैदराबाद में चल रहे अफ़्रो-एशियाई खेलों में निशानेबाज़ गगन नारंग ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. हालाँकि पदक तालिका में भारत छठे स्थान पर बना हुआ है. भारत को एक स्वर्ण पदक के साथ कुल 15 पदक हासिल हुए हैं. चीन छह स्वर्ण के साथ पहले नंबर पर है. जापान दूसरे और नाइजीरिया तीसरे नंबर पर है. 10 मीटर की एयर-राइफ़ल प्रतियोगिता में नारंग ने यह उपलब्धि हासिल की. निशानेबाज़ी में ही भारत के समरेश जंग ने 50 मीटर पिस्टल मुक़ाबले में रजत पदक हासिल किया. हालाँकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इंडियन एयरलाइंस के गौरव नारंग को अभिनव बिंद्रा की जगह टीम में स्थान मिला था. पदक जीतने के बाद हैदराबाद में रहने वाले नारंग ने कहा, "मैं रुकना नहीं चाहता. मेरा लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना है." रविवार को भारोत्तोलन में भारत को दो कांस्य पदक मिले. पुरुषों के 69 किलोग्राम वर्ग में सुधीर कुमार और महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में ए संध्यारानी तीसरे स्थान पर रहे. तैराकी में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. 50 मीटर बैकस्ट्रोक में अरुण वेंकटरमन ने रजत पदक जीता. 200 मीटर बटरफ़्लाई में रेहान पोंचा ने कांस्य पदक जीता. रेहान का यह दूसरा पदक है. महिलाओं के वर्ग में निशा मिलेट और उनकी बहन रेशमा मिलेट ने भी कांस्य पदक जीता. बॉक्सिंग में भी भारत का दबदबा बना रहा. अखिल कुमार, एकएल लाकड़ा, विजेंदर ने अपने-अपने मैच जीतकर उम्मीद क़ायम रखी है. टेनिस में महिलाओं के वर्ग में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला इंडोनेशिया से होगा, जिसने फ़िलीपिंस को 2-1 से हराया. महिलाओं की हॉकी में भारत ने कज़ाखस्तान को 9-0 से मात दी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||