BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अक्तूबर, 2003 को 20:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एफ़्रो-एशियाई खेलों के लिए हॉकी टीम
भारतीय हॉकी खिलाड़ी
खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं
इस महीने आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो रहे एफ़्रो-एशियाई खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है.

ग़ौरतलब है कि एशिया कप जीतने के बावजूद कप्तान धनराज पिल्ले और छह अन्य शीर्ष खिलाड़ियों को पहले ही आराम देने की घोषणा की जा चुकी है.

इन खेलों में भारत, पाकिस्तान कोरिया, मलेशिया के अलावा घाना, दक्षिण अफ़्रीका, मिस्र और नाइजीरिया की टीमें भाग ले रही हैं.

23 अक्तूबर को शुरु होने वाले इन खेलों में भारत का पहला मैच मिस्र से और पाकिस्तान का पहला मैच ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध होगा.

दिलीप टिर्की कप्तान

धनराज की जगह कप्तानी दिलीप टिर्की को सौंपी गई है और घायल जुगराज सिंह की जगह पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट लेन आयप्पा को लिया गया है.

अफ़्रो-एशियाई हॉकी के ग्रुप
ग्रुप ए: घाना, कोरिया, मलेशिया, दक्षिण अफ़्रीका
ग्रुप बी :पाकिस्तान, भारत, मिश्र और नाइजीरिया

वे मलेशिया लीग में खेलते हैं.

गोलकीपर के तौर पर देवेश चौहान के बाद भरत चेत्री को चुना गया है.

भारत की जूनियर टीम से हरपाल सिंह और प्रबोध टिर्की को इस सीनियर टीम का हिस्सा बनाया गया हैं.

राजेन्दर सिंह टीम के कोच बने रहेंगे.

अफ़्रो एशियन खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीम में दिलीप टिर्की, देवेश चौहान, भारत चेत्री, गगन अजित सिंह, दीपक ठाकुर, प्रभोजोत सिंह, संदीप माइकल, बिमल लकड़ा, विक्रम पिल्ले,इग्नाशियस टिर्की, प्रबोध टिर्की, विरेन रसकीन्हा के साथ साथ कमलप्रीत सिंह, हरपाल सिंह और लेन अयप्पा भी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>