|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जुगराज के लिए है कप: धनराज
पहली बार एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा है कि टीम ये कप घायल खिलाड़ी 'जुगराज सिंह' के लिए ले जा रही है. बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में पिल्लै ने कहा, "ये कप हमने जुगराज के लिए जीता है." उन्होंने बताया, "जब हम इस दौरे के लिए निकल रहे थे तो उसने कहा था कि भाई साहब मेरे लिए कप लेकर आइएगा और पूरी टीम ने ये कर दिखाया है." भारतीय कप्तान ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ क्योंकि जुगराज ने कहा था कि हमें एशिया कप चाहिए." पिल्लै ने कहा कि इस प्रतियोगिता में टीम में जुगराज की कमी बहुत खली. अगला लक्ष्य उन्होंने कहा, "जुगराज की कमी बहुत खली क्योंकि पिछली बार उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था." उनका कहना था कि किसी खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी ले तो लेते हैं मगर उसे पूरी तरह जमने में काफ़ी समय लग जाता है. टीम की जीत से धनराज काफ़ी खुश थे.
इस महत्त्वपूर्ण जीत पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी टीम को बधाई दी है. इस जीत के बाद टीम का लक्ष्य अब एथेंस ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करना है. पिल्लै ने कहा, "अब हम ओलंपिक में क्वालिफ़ाई करने के लिए तैयारी करेंगे." वैसे अगले लक्ष्य के बारे में उनका कहना था कि ये भारत में ही होने वाले अफ़्रो-एशियाई खेल होंगे. प्रदर्शन में सुधार पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मुक़ाबलों में दबावों के बारे में धनराज ने कहा कि दबाव काफ़ी होता है क्योंकि दोनों ही देशों की जनता चाहती है कि किसी भी क़ीमत पर उनका ही देश जीते.
उन्होंने कहा कि वैसे अब टीम का प्रदर्शन सुधरता जा रहा है और ये भारतीय हॉकी के लिए काफ़ी अच्छी बात है. वैसे भारतीय कप्तान ने टीम में सुधार की गुंजाइश के बारे में कहा कि पेनल्टी कॉर्नर के क्षेत्र में ध्यान देना होगा. पिल्लै ने कहा, "पेनल्टी कॉर्नर के मामले में बचाव और आक्रमण दोनों में ही सुधार की ज़रूरत है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||