BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अक्तूबर, 2003 को 13:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीम में नहीं होना सज़ा नहीं: धनराज

धनराज पिल्लै
धनराज पिल्लै की कप्तानी में भारत ने पहली बार एशिया कप जीता

मलेशिया में एशिया कप जीतकर आई भारतीय हॉकी टीम के कप्तान धनराज पिल्लै को अफ़्रो-एशियाई खेलों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

और वजह बताई गई है कि उन्हें आराम का मौक़ा देने के लिए ऐसा किया गया है.

ऐसी अटकलें चली थीं कि कोच राजिंदर सिंह के साथ पिछले दिनों हुई नोंक-झोंक का ख़ामियाजा पिल्ले को भुगतना पड़ा है.

लेकिन धनराज पिल्लै ने बीबीसी हिंदी ऑनलाइन के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि इसका कोच रजिंदर सिंह से हुई झड़प से कोई लेना देना नहीं है.

लेकिन धनराज ने इससे इनकार किया और कहा कि भारतीय हॉकी फ़ेडरेशन का फ़ैसला सही है.

 फ़ेडरेशन ने मुझसे राय नहीं ली. किसी का फ़ोन भी नहीं आया था. मुझे टीवी पर ये समाचार मिला लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं."

धनराज पिल्लै

धनराज ने कहा, "फ़ेडरेशन ने जो फैसला लिया है, वह सही है. पिछले आठ-नौ महीने से हम लोग काफ़ी हॉकी खेल रहे हैं."

फ़ेडरेशन ने अफ़्रो-एशियाई खेलों के लिए धनराज पिल्लै के साथ-साथ छह अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल नहीं किया है.

फ़ेडरेशन के अधिकारियों का कहना है कि इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और अफ़्रो-एशियाई खेलों के बाद इन्हें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट और हॉलैंड के ख़िलाफ़ टीम में शामिल किया जाएगा.

धनराज ने भी फ़ेडरेशन के अधिकारियों के सुर में सुर मिलाया और कहा कि आराम देने का फ़ैसला सही है.

हालाँकि धनराज को इसका मलाल ज़रूर था कि अधिकारियों ने इस बारे में उनसे कोई चर्चा नहीं की.

धनराज ने कहा, "फ़ेडरेशन ने मुझसे राय नहीं ली. किसी का फ़ोन भी नहीं आया था. मुझे टीवी पर ये समाचार मिला लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं."

घोषणा

भारतीय हॉकी फ़ेडरेशन के महासचिव के ज्योतिकुमारन ने शुक्रवार को नई दिल्ली में 24 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की.

ये खिलाड़ी छह अक्तूबर को नई दिल्ली में शुरू हो रहे अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे.

हॉलैंड के ख़िलाफ़ सीरिज़ और फिर सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट के लिए शिविर में पिल्लै सहित बाक़ी खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है उनमें धनराज के अलावा बलजीत सिंह ढिल्लन, बलजीत सिंह सैनी, दिनेश नायक, दीदार सिंह, तेजबीर सिंह और गोलकीपर कमलदीप सिंह.

24 संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं-

देवेश चौहान, एड्रियन डी सूजा, राज राजन, दिलीप टिर्की, संदीप सिंह, हरपाल सिंह, लेन अयप्पा, बिमल लाकड़ा, विक्रम पिल्लै, वीएस विनय, प्रबोध टिर्की, वीरेन रसकिन्हा, विवेक गुप्ता, इग्नैस टिर्की, कंवलप्रीत सिंह, गगन अजीत सिंह, दीपक ठाकुर, प्रभजोत सिंह, संदीप माइकल, तुषार खांडेकर, एडम सिंक्लेयर, सरदार सिंह, हरी प्रसाद और वीरेंद्र लाकड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>