BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अक्तूबर, 2003 को 03:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया
भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप दौर में 4-2 से हराया था
भारत ने पाकिस्तान को अफ़्रो-एशियाई खेलों के ग्रुप दौर में 4-2 से हराया था

भारत ने अफ़्रो-एशियाई खेलों की हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है.

शुक्रवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया.

भारत की तरफ़ से पहला गोल अर्जुन हलप्पा ने खेल के सातवें मिनट में किया.

लेकिन गज़नफ़र अली ने 17वें मिनट में पाकिस्तान को बराबरी पर ला दिया.

पहला हाफ़ समाप्त होने तक लेन आयप्पा ने एक और गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी थी.

दूसरे हाफ़ में पाकिस्तान ने कई आक्रमण किए लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली.

गगनजीत सिंह ने 54वें मिनट में भारत का तीसरा गोल दाग के टीम को जीत दिला दी.

पहले भी जीत

भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को ग्रुप मैच में भी हराया था.

सोमवार को हुए इस मैच को भारत ने 4-2 से जीता था.

ये मैच भारत की ज़मीन पर 1999 के बाद से पाकिस्तान का पहला मैच था.

इस मैच में दोनों ही देशों की टीमों ने एशियाई अंदाज़ में शानदार खेल दिखाया.

सेमीफ़ाइनल में भारत ने मलेशिया और पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराया था.

महिलाएँ जीतीं स्वर्ण

भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को फ़ाइनल में 5-4 से हराया
भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को फ़ाइनल में 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया

बृहस्पतिवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता.

दक्षिण अफ़्रीका के साथ हुए फ़ाइनल में भारतीय टीम ने टाइ ब्रेकर में 5-4 से जीत हासिल की.

खेल के नियमित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर थीं जिसके बाद 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.

मगर इस 15 मिनट में भी फ़ैसला नहीं हो सका तो फिर टाइ ब्रेकर करवाना पड़ा.

मैनचेस्टर में पिछले वर्ष कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय महिलाओं की ये पहली बड़ी जीत रही.

लेकिन अफ़्रो-एशियाई खेलों में भारत की जीत को ज़्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भारत की पाँच वरिष्ठ खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रही थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>