|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान हॉकी फ़ाइनल में भिड़ेंगे
अफ़्रो-एशियाई खेलों की हॉकी प्रतियोगिता में फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. बुधवार को भारत ने मलेशिया से अपना मैच 6-4 से जीता, जबकि पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 2-0 हराया. पाकिस्तान के मुक़ाबले भारत को अपना मैच जीतने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ी. निर्धारित समय ख़त्म होने तक भारत और मलेशिया एक-एक गोल कर बराबरी पर थे. फिर पेनल्टी शूट-आउट का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने लगातार चार गोल दाग दिए. मलेशिया ने भी तीन गोल दागे लेकिन उसका चौथा शॉट भारतीय गोलकीपर देवेश चौहान ने रोक लिया. उसके बाद भारत ने पाँचवाँ गोल कर फ़ाइनल में जगह बना ली. पाकिस्तान पाकिस्तान की जीत का सेहरा भी गोलकीपर क़ासिम मोहम्मद के सिर बँधा. उन्होंने दक्षिण कोरिया के आठ पेनल्टी कॉर्नरों में से एक को भी गोल में घुसने नहीं दिया. कई बार तो वे कोरियाई आक्रमण रोकने के लिए गोल छोड़ कर आगे भाग आए. पाकिस्तान को कुल तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. हाफ़-टाइम से पहले गज़नफ़र अली ने इनमें से एक को गोल में सरका दिया. उसके बाद साठवें मिनट में शकील अब्बासी ने दूसरा गोल दाग कर मैच पाकिस्तान के नाम कर दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||