|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और मलेशिया 2-2 से बराबरी पर
अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में मलेशिया और भारत का मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा है. रविवार को जर्मनी और पाकिस्तान ने अपने मैचों में जीत हासिल की. सात देशों की प्रतियोगिता में भारत और मलेशिया दोनों में कड़ा मुक़ाबला रहा. मैच का पहला गोल भारत के लेन ऐयप्पा ने 20वें मिनट में दागा, जिसे मलेशिया के गोबीनाथन कृष्णमूर्ति ने 30वें मिनट में उतार दिया. खेल के 61वें मिनट में अर्जुन हलप्पा ने गोल दाग कर भारत को एक बार फिर बढ़त दिला दी. लेकिन दो ही मिनट बाद मलेशिया ने अबू इस्माइल के गोल के सहारे मामला बराबरी पर ला दिया. भारत का पहला अंक इस ड्रॉ रहे पहले मैच से भारत को प्रतियोगिता में पहला अंक मिला. भारत इससे पहले जर्मनी और पाकिस्तान से अपने मैच हार चुका है. मंगलवार को भारत अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. रविवार को हुए अन्य मैचों में जर्मनी ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया, जबकि पाकिस्तान ने स्पेन को 4-2 से पराजित किया. तीन मैचों से नौ अंक के साथ जर्मनी और पाकिस्तान अंक-तालिका में ऊपर चल रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||