BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जनवरी, 2004 को 17:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने जीता अज़लान शाह कप
तीसरी बार चैंपियन बना है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को 4-3 से हरा कर अज़लान शाह हॉकी कप पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

रविवार को कुआलालंपुर में फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरे 70 मिनट हावी रहे.

मैच का पहला गोल ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस ब्रूक्स ने 21वीं मिनट में किया.

उन्होंने आठ मिनट बाद ही एक और गोल दागा.

पाकिस्तान के लिए पहला गोल कासिफ़ जावेद ने 30वें मिनट में किया. लेकिन एक ही मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और गोल करने में सफलता मिल गई.

पाकिस्तान का दूसरा गोल 44वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के सहारे आया.

 हमने पाकिस्तान को कभी भी मौक़ा नहीं दिया

ऑस्ट्रेलियाई कोच

ऑस्ट्रेलिया को भी 57वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से एक गोल मिला.

सोहैल अब्बास ने 65वें मिनट में पाकिस्तान के लिए तीसरा और अंतिम गोल किया.

ऑस्ट्रेलियाई कोच बैरी डांसर ने टीम की जीत के बाद कहा, "हमने पाकिस्तान को कभी भी मौक़ा नहीं दिया. हमारी रणनीति कामयाब रही."

ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार चैंपियन बना है.

उसने 1983 में पहली अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता जीती थी, और दोबारा वह 1998 में विजेता बना.

इस बार की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान दक्षिण कोरिया को मिला जिसने इसके लिए हुए मुक़ाबले में विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>