|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉकी में भारत की हार का सिलसिला जारी
अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत की हार का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. स्पेन ने भारत को 4-1 से हरा दिया. छह मैचों में भारत की यह पाँचवीं हार है. इसी के साथ सात देशों की इस प्रतियोगिता में भारत की उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म ख़त्म हो गई हैं. लीग मैचों की समाप्ति पर उसे अंतिम सातवाँ स्थान मिला है. भारत को छह मैचों में से मात्र एक अंक मिल पाया है. उसने मलेशिया से मैच ड्रॉ कर यह अंक हासिल किया था.
भारतीय कोच हरेन्द्र सिंह ने टीम के प्रदर्शन को बेकार बताया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सिंह ने कहा, "हर तरह से ख़राब खेल रहा. फॉरवार्ड से लेकर गोलकीपर तक सभी ख़राब खेले." मैच का पहला गोल स्पेन के सैंतियागो फ़्रीक्सा ने मैच शुरू होने के पाँच मिनट बाद ही किया. ज़ेवियर रिबास ने 21वीं मिनट में स्पेन की बढ़त को 2-0 कर दिया. विक्टर सोजो ने स्पेन के लिए तीसरा गोल किया. भारत की ओर से एकमात्र गोल 66वें मिनट में लेन अयप्पा ने किया. लेकिन इसके तीन मिनट बाद ही स्पेन के हुआन एस्कैर ने गोल दाग कर स्कोर 4-1 कर दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||