|
धनराज की उम्मीदों को झटका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम के संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है और सबसे अनुभवी खिलाड़ी धनराज पिल्लै को इसमें जगह नहीं दी गई है. बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने धनराज के शामिल नहीं किए जाने के बारे में कहा कि वह इस बहस में पड़ना नहीं चाहते. वैसे उन्होंने धनराज के ओलंपिक खेलने जाने के बारे में सवाल का सीधे तौर पर जवाब देने से बचते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनसे बाहर अगर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उसे शामिल किया जा सकता है. उधर समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किए जाने से नाराज़ धनराज ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. भारतीय हॉकी महासंघ ने कुल 30 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है जिनमें से 18 खिलाड़ी 10 मई से जापान में चार देशों के एक टूर्नामेंट में खेलने जाएँगे और 12 अन्य खिलाड़ी बरोग में फ़िटनेस कैंप में हिस्सा लेंगे. इस तरह के चयन के बारे में गिल ने कहा, "नए खिलाड़ियों को अनुभव लेने के लिए भेजा जा रहा है." गिल को भरोसा है कि इनमें से ऐसे खिलाड़ी मिल जाएँगे जो भारत को ओलंपिक में आगे तक ले जाएँगे. धनराज पिल्लै को टीम में शामिल नहीं किए जाने के बारे में बार-बार पूछे जाने पर गिल ने कहा, "एक खिलाड़ी से टीम नहीं बनती. धनराज इससे पहले तीन ओलंपिक में खेल चुके हैं मगर उसमें भी टीम की स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं रही थी." जुगराज सिंह के शामिल होने के बारे में गिल का कहना था कि जुगराज ने कुछ हद तक प्रशिक्षण शुरू कर दिया है मगर ओलंपिक तक वह पूरी तरह फ़िट होंगे या नहीं ये कहना मुश्किल है. ओलंपिक जाने से पहले भारतीय हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट में खेलने 25 जून से पाँच जुलाई के बीच हॉलैंड जाएगी. इसके बाद टीम को जर्मनी भी भेजने के बारे में विचार हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||