BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 अप्रैल, 2004 को 22:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने जूनियर एशिया हॉकी कप जीता
हॉकी
पाकिस्तान की ज़मीन पर पिछले पाँच साल में भारत ने पहली बार कोई हॉकी मैच जीता
भारत की जूनियर हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है.

कराची में खेले गए फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5-2 से हराकर पहली बार ये प्रतियोगिता जीती.

भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका रही तुषार खांडेकर की जिन्होंने हैट्रिक लगाई.

तुषार ने तीन और संदीप सिंह ने दो गोल किए.

मैच

पिछले पाँच साल में पाकिस्तान की धरती पर भारत की ये पहली जीत थी.

मैच में भारत ने पहले चार गोल कर बढ़त बनाई मगर फिर पाकिस्तान ने दो गोल कर अंतर कम कर दिया.

लेकिन संदीप सिंह ने फिर पाँचवां गोल किया और फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी देखते रह गए.

संदीप सिंह ने पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा 16 गोल दागे.

कोच उत्साहित

भारत की शानदार जीत से उत्साहित भारतीय जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि विजेता टीम के तीन-चार खिलाड़ी एथेंस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के हक़दार हैं.

हरेंद्र सिंह ने कहा," तीन साल पहले जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जूनियर विश्व कप जीता था तो गगन अजीत सिंह और दीपक ठाकुर जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आ गए थे. मुझे लगता है कि अब और तीन-चार खिलाड़ी सीनियर टीम में जगह पा सकते हैं".

जूनियर विश्व कप विजेता भारतीय टीम को अगले साल नेदरलैंड में अपने ख़िताब की रक्षा करनी है और भारतीय कोच के अनुसार एशिया कप की जीत से टीम का हौसला बढ़ा है.

हरेंद्र सिंह ने कहा,"अक्तूबर 2002 के बाद से जूनियर स्तर पर ये हमारी 30वीं जीत है जिससे साबित होता है कि हमारे लड़के परिपक्व हो गए हैं और भारतीय हॉकी का स्तर ऊपर जा रहा है".

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>