|
पाकिस्तान से 3-2 से हारा भारत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत को तीसरे हॉकी टेस्ट मैच में 3-2 से हरा दिया है. भारत ने ज़ोरदार मुक़ाबला किया मगर जीत पाकिस्तान को मिली. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को दूसरे हॉकी टेस्ट मैच में 4-1 से हरा दिया था जबकि भारत पहला मैच भी हार गया था. इस तरह इस टेस्ट सिरीज़ में अब पाकिस्तान 2-1 से आगे हो गया है. भारतीय टीम पहले हाफ़ में ही दो गोल से पिछड़ चुकी थी मगर इसके बाद भारत ने दूसरे हाफ़ में वापसी की और मैच बराबरी पर ला दिया. भारत की ओर से 48वें और 60वें मिनट में हरि प्रसाद और अर्जुन हलप्पा ने गोल किया. मगर मैच समाप्त होने से सिर्फ़ तीन मिनट पहले पाकिस्तान के सुहैल अब्बास ने विजयी गोल कर दिया. पाकिस्तान को मुदस्सर अली ख़ान के 15वें मिनट में और शकील अब्बासी के 25वें मिनट में किए गए गोल से शुरुआती बढ़त मिली थी. पाकिस्तान में होने वाले चार टेस्ट मैचों का अंतिम मैच अब एक अक्तूबर को लाहौर में खेला जाएगा. इसके बाद चार अक्तूबर को दिल्ली में, छह अक्तूबर को चंडीगढ़ में, आठ अक्तूबर को अमृतसर में और 10 अक्तूबर को हैदराबाद में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ टेस्ट खेलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||