BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 सितंबर, 2004 को 18:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया
भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच
भारत ने मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त ले ली थी
भारत ने पाकिस्तान को दूसरे हॉकी टेस्ट मैच में 4-1 से हरा दिया है. इस तरह पहले मैच में हारने के बाद अब भारत इस सिरीज़ में बराबरी पर आ गया है.

भारत की टीम अपेक्षाकृत कमज़ोर मानी जा रही थी मगर टीम ने सभी को चौंकाते हुए मैच जीत लिया.

पिछले आठ मैचों में भी ये भारतीय टीम की पहली जीत थी.

जीत की नींव रखी संदीप सिंह ने, जिन्होंने 13वें और 17वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त बना ली.

इसके बाद इगनेस तिर्की ने 33वें मिनट में बढ़त को 3-0 कर दिया. मध्यांतर तक टीम का स्कोर यही था और इसके बाद 60वें मिनट में तुषार खांडेकर ने ये अंतर 4-0 कर दिया.

मेज़बान टीम को पाँच पेनल्टी कॉर्नर मिले मगर वह सिर्फ़ एक को ही गोल में तब्दील कर सकी. शुरुआती चारों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए.

पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल सुहैल अब्बास ने 69वें मिनट में किया.

भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच
पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल 69वें मिनट में हुआ

जनरल मूसा स्टेडियम में जब मैच शुरू हुआ तब भारतीय टीम काफ़ी दबाव में लग रही थी मगर जल्दी ही खिलाड़ी लय में आ गए.

वैसे भारतीय खिलाड़ियों से ज़्यादा भारत की इस जीत का श्रेय पाकिस्तान के बुरे खेल को दिया जा सकता है.

भारतीट टीम अगला टेस्ट पेशावर में 29 सितंबर को और लाहौर में एक अक्तूबर को खेलेगी.

इसके बाद चार अक्तूबर को दिल्ली में, छह अक्तूबर को चंडीगढ़ में, आठ अक्तूबर को अमृतसर में और 10 अक्तूबर को हैदराबाद में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ टेस्ट खेलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>