BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 अक्तूबर, 2004 को 19:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकीः आख़िरी मैच भारत ने जीता
हॉकी मैच
दोस्ती सिरीज़ पाकिस्तान की झोली में गया
भारतीय हॉकी टीम ने दोस्ती सिरीज़ के आख़िरी मैच में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया है. लेकिन आठ मैचों की सिरीज़ 4-2 से जीती पाकिस्तान ने.

हैदराबाद में हुए मैच में भारत की ओर से दोनों गोल पहले हाफ़ में ही हुए.

संदीप माइकल ने पहला गोल 16वें मिनट में और दूसरा गोल तुषार खांडेकर ने 21वें मिनट में किया.

पाकिस्तान की ओर से गोल उतारने की कोशिश नाकाम रही. हालाँकि उसे पाँच पेनाल्टी कॉर्नर मिले.

भारतीय टीम इस सिरीज़ में धनराज पिल्लै, प्रभजोत सिंह और गगन अजित सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी.

पहले मैच में घायल होने के बाद भारतीय कप्तान दिलीप टिर्की इस मैच में उतरे. उनके मैदान पर रहने से भारतीय रक्षा पंक्ति में मजबूती देखी जा सकती थी.

अच्छा प्रदर्शन

आख़िरी मैच में जीत हासिल करने के बाद टिर्की ने कहा, "मेरा मानना है कि यह टीम का मिला-जुला प्रदर्शन था. हमने उनके खिलाड़ियों पर नज़र रखी जिसका लाभ मिला."

News image
भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया

आठ मैचों की दोस्ती सिरीज़ के पहले चार मैच पाकिस्तान में हुए थे जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था. बाक़ी के चार मैच भारत में हुए इसका भी नतीजा वही रहा यानी 2-1.

आठ मैचों की दोस्ती सिरीज़ जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान वसीम अहमद काफ़ी ख़ुश नज़र आए.

अहमद ने कहा, "मैं मानता हूँ कि हमने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन हमने कई मौक़े गँवाए. हमें पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन हमें इसका लाभ नहीं मिला."

इस सिरीज़ में 268वाँ गोल दाग़कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ सोहेल अब्बास को इस विशेष उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया.

जबकि भारत के गोलकीपर एड्रियन डी सूज़ा को दोस्ती सिरीज़ का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>