|
चैंपियंस ट्रॉफ़ीः भारत की दूसरी हार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता में भारत लगातार दूसरा मैच हार गया है. रविवार को लाहौर में नीदरलैंड ने भारत को 5-4 से हरा दिया. इससे पहले भारत शनिवार को स्पेन से 4-0 से हार गया था. नीदरलैंड की टीम पिछली बार की चैंपियंस ट्रॉफ़ी विजेता है और इस वर्ष एथेंस ओलंपिक के फ़ाइनल तक पहुँची थी. रविवार को लाहौर के नेशनल स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने अपना पहला गोल मैच के चौथे मिनट में ही किया. 11वें मिनट में नीदरलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच बराबरी पर ला दिया. मगर भारत ने फिर 17वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली. लेकिन फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल नीदरलैंड ने 28वें मिनट में मैच बराबर कर दिया. नीदरलैंड ने पहले हाफ़ में मिले छह पेनल्टी कॉर्नरों में से चार को गोल में बदला और पहले हाफ़ तक वह 4-2 से आगे था. दूसरे हाफ़ में नीदरलैंड ने फिर एक गोल किया. भारत ने भी दूसरे हाफ़ में दो गोल किए मगर गोल करने के कुछ महत्वपूर्ण अवसर गँवाने के कारण मैच उसके हाथ से निकल गया. भारत अब अपना अगला मैच मंगलवार को जर्मनी के ख़िलाफ़ खेलेगा. उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पिछले 25 वर्षों के इतिहास में भारत ने अभी तक एक भी बार ये प्रतियोगिता नहीं जीती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||