|
प्रीमियर लीग में हैदराबाद सुल्तान जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पहली बार हो रहे हॉकी प्रीमियर लीग के पहले मैच में हैदराबाद सुल्तान की टीम ने शेर-ए-जालंधर की टीम को 1-0 से हरा दिया. हैदराबाद में हुए तीन क्वार्टर के इस मैच में दोनों टीमें दो क्वार्टर तक बिना किसी गोल के बराबर थी. तीसरे क्वार्टर में समीर दाद ने निर्णायक गोल दाग़ कर अपनी टीम हैदराबाद सुल्तान को जीत दिला दी. सबसे ज़्यादा गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले और पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ पाकिस्तान के सोहेल अब्बास के बिना ही हैदराबाद सुल्तान की टीम मैदान में उतरी. दिलीप टिर्की की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद सुल्तान की टीम ने शेर-ए-जालंधर के दो प्रमुख स्ट्राइकर गगन अजित सिंह और दलजीत सिंह को अच्छे ढंग से घेरा. प्रयास पहले क्वार्टर में शेर-ए-जालंधर के खिलाड़ियों को अपना लय-ताल बनाने में कुछ समय लगा.
लेकिन एक बार लय-ताल में आने के बाद उन्होंने गोल करने के कई बेहतरीन मूव बनाए. लेकिन दोनों टीमें किसी भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाईं. दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने गोल करने की जम कर कोशिश की. तीसरे क्वार्टर में समीर दाद के लोग की बदौलत बढ़त हासिल करने के बाद शेर-ए-जालंधर के खिलाड़ियों ने गोल उतारने की जी-जान से कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. मैच के बाद कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि सोहेल अब्बास की कमी टीम ने महसूस की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||