|
हार से हुई भारतीय हॉकी टीम की शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलैंड में चल रही राबोबैंक हॉकी प्रतियोगिता में भारत की शुरुआत ख़राब रही है. पहले मैच में स्पेन ने भारत को 1-0 से हरा दिया. आठ देशों की इस प्रतियोगिता को हॉकी का मिनी विश्व कप माना जाता है. पूल ए के पहले मैच में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. लेकिन पहले हाफ़ के ख़राब प्रदर्शन का खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा और पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले हाफ़ में स्पेन के खिलाड़ी भारतीय टीम पर हावी रहे और उन्होंने भारतीय गोल पर कई आक्रमण किए. उन्हें इसका लाभ भी मिला और 25वें मिनट में स्पेन के पोल एमट ने गोल करके अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ़ में भारत का प्रदर्शन कुछ सुधरा हुआ लग रहा था लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता टीम स्पेन ने भारतीय आक्रमण को न सिर्फ़ नाकाम किया बल्कि अपनी बढ़त बनाए रखी. पिछले साल अगस्त में हुए ओलंपिक खेलों के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे दीपक ठाकुर और गगन अजीत सिंह ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन उनका आक्रमण ऐसा नहीं था कि वो स्पेन की रक्षा पंक्ति को भेद सकता. भारत का अगला मैच जर्मनी से मंगलवार को होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||