|
हॉकीः भारत मलेशिया से 4-1 से हारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया ने अज़लान शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में तीन बार के विजेता भारत को करारी मात दी है. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुए मैच में घरेलू टीम ने भारत को 4-1 से हराया. भारत ने पहले हाफ़ में तो ठीक-ठाक खेल दिखाया और पहला हाफ़ 1-1 से बराबर रहा. मैच का पहला गोल छठे मिनट में मलेशिया ने किया. नवें मिनट में भारतीय कप्तान दिलीप तिर्की ने हिसाब बराबर कर दिया. लेकिन दूसरे हाफ़ में मलेशिया ने तीन गोल दागकर मैच आराम से अपनी झोली में कर लिया. प्रतियोगिता सात देशों की प्रतियोगिता में भारत का अगला मैच अब मंगलवार को कोरिया के विरूद्ध होगा. इसके अगले दिन भारत और पाकिस्तान की टीमों का मुक़ाबला होना है. पिछली बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का मैच तीन जून को होगा. अभी तक खेले गए तीन मैचों में भारत ने चार अंक प्राप्त किए हैं. पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया था जबकि न्यूज़ीलैंड के विरूद्ध दूसरा मैच बराबरी पर छूटा था. 11 दिनों की अज़लान शाह कप हॉकी प्रतियोगिता का फ़ाइनल छह जून को खेला जाना है. भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया तीन-तीन बार ये प्रतियोगिता जीत चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||