|
पाकिस्तान के हाथों भारत 3-1 से हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत को राबो कप हॉकी प्रतियोगिता में 3-1 से हरा दिया है. आठ देशों की ये प्रतियोगिता नीदरलैंड के शहर एम्सटल्वीन में खेली जा रही है. भारत की ये प्रतियोगिता में लगातार तीसरी हार रही. पहले मैच में उसे स्पेन ने 1-0 से हराया था. दूसरे मैच में भारत का सामना विश्व कप विजेता जर्मनी से हुआ जिसने उसे 2-1 से हराया. जर्मनी से हारकर भारत पहले ही पदकों की दौड़ से बाहर निकल गया था. वहीं पाकिस्तान ने फ़ाइनल तक पहुँचने के लिए अपनी चुनौती बरक़रार रखी है. भारत-पाक मैच मैच में पाकिस्तान ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ़ तक वह 2-0 से आगे था. मोहम्मद सक़लैन ने 15वें मिनट और इमरान मोहम्मद ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नरों को गोल में बदला. दूसरे हाफ़ में भारत के दीदार सिंह 56वें मिनट में गोल किया लेकिन फिर 68वें मिनट में पाकिस्तान के शकील अब्बासी भी गोल दागने में सफल रहे. भारत की हार के बाद कोच रजिंदर सिंह ने बीबीसी से कहा,"हमारे खिलाड़ी मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा सके. हमें पाकिस्तान से भी अधिक पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हम उन्हें गोल में नहीं बदल सके". जर्मनी से हारने के बाद भारत प्रतियोगिता में पाँचवें से आठवें स्थान में अपनी जगह तय करने के लिए खेल रहा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||