BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 अगस्त, 2005 को 16:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत के प्रदर्शन से कोच नाराज़
भारत-पाक मैच
भारत के लिए राबो कप प्रतियोगिता बेहद निराशाजनक रही
नीदरलैंड में राबो ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता में भारत के दयनीय प्रदर्शन से टीम के कोच ख़ासे नाराज़ हैं.

प्रतियोगिता में भारत ने हार की हैट्रिक बनाई है जिसके बद कोच रजिंदर सिंह ने कुछ पुराने खिलाड़ियों को अपना बोरिया-बिस्तर बाँधने की सलाह दे डाली.

रजिंदर सिंह ने बीबीसी से कहा,"अगर खिलाड़ी इस स्तर पर आ गए और देश के लिए योगदान नहीं दे पा रहे तो उनको खेलना छोड़ देना चाहिए".

रजिंदर सिंह ने कहा कि गुरूवार को पाकिस्तान के विरूद्ध मैच में भारत के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने जिस तरह से मौक़े गँवाए वह स्वीकार योग्य नहीं है.

 अगर खिलाड़ी इस स्तर पर आ गए और देश के लिए योगदान नहीं दे पा रहे तो उनको खेलना छोड़ देना चाहिए
रजिंदर सिंह, भारतीय कोच

भारत इस मैच में पाकिस्तान से 3-1 से हार गया था.

इस मैच में भारत को कई मौक़े मिले थे मगर गगन अजीत सिंह, दीपक ठाकुर और प्रभजोत सिंह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी उन्हें गोल में बदल पाने में नाकाम रहे.

भारत की हार के बाद कोच सिंह ने कहा,"हमारे खिलाड़ी मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा सके. हमें पाकिस्तान से भी अधिक पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हम उन्हें गोल में नहीं बदल सके".

कोच रजिंदर सिंह ने कहा है कि वह प्रतियोगिता ख़त्म होने के बाद भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष के पी एस गिल को भी इस बारे में रिपोर्ट सौंपेंगे.

आठ देशों की राबो कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत अपने तीनों मैच हार चुका है. पाकिस्तान से पहले वह स्पेन और जर्मनी से भी हारा था.

अब भारत को शनिवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलना है. अगर भारत इस मैच में भी हारता है तो उसे प्रतियोगिता में अंतिम स्थान मिलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>