|
युसूफ़ योहाना मुसलमान बने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में एकमात्र ईसाई खिलाड़ी के रूप में जाने जानेवाले खिलाड़ी युसूफ़ योहाना ने इस्लाम धर्म क़बूल कर लिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वरिष्ठ सदस्य योहाना ने पाकिस्तान के एक टेलीविज़न चैनल को साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की है. योहाना ने बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पहले इस्लाम की दीक्षा ली थी लेकिन कुछ कारणवश इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा. युसूफ़ योहाना का मुस्लिम नाम मोहम्मद युसूफ़ रखा गया है. योहाना ने चैनल को बताया कि उनकी पत्नी तानिया ने भी तीन महीने पहले इस्लाम क़बूल कर लिया है और वे दोनों पाँच वक़्त नमाज़ पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इस्लाम की दीक्षा ले लें. टेलीविज़न चैनल पर युसूफ़ योहाना को एक मस्जिद में अपने दोस्तों के साथ वज़ू करते और नमाज़ पढ़ते भी दिखाया गया. ख़बर योहाना के इस्लाम स्वीकार करने की ख़बर सबसे पहले पिछले दिनों एक पाकिस्तानी अख़बार में आई थी जिसकी योहाना ने ना तो पुष्टि की और ना ही खंडन. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दो सदस्यों ने योहाना के इस्लाम धर्म क़बूल करने में भूमिका निभाई थी. 31 वर्षीय योहाना ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 59 टेस्ट मैच और 202 एक दिवसीय मैच खेले हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज़ योहाना ने टेस्ट मैचों में 4,000 से अधिक और वन डे मैचों में 6,500 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 13 और वन डे मैचों में 11 शतक लगाए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||