|
टेस्ट मैच की जगह बदलने से इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुल्तान में ही होगा. उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनज़र पहला टेस्ट मुल्तान के बजाय रावलपिंडी में कराने की माँग की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक सलीम अल्ताफ़ ने न्यूज़ अख़बार को बताया, "हमने इंग्लैंड के सुझाव को ठुकरा दिया क्योंकि एक ख़ूबसूरत स्टेडियम वाला मुल्तान हमारे बेहतरीन टेस्ट स्थलों में से है." ईसीबी अधिकारियों ने इस विषय पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. ईसीबी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "हमारी उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी. कराची को लेकर सबसे ज़्यादा मतभेद था लेकिन और भी मुद्दे हैं. हमें अभी तक संशोधित कार्यक्रम नहीं मिला है." सुरक्षा चिंताएँ न्यूज़ अख़बार के अनुसार ईसीबी ने कहा है कि मुल्तान में होटल और स्टेडियम के बीच बहुत ज़्यादा दूरी है. बोर्ड का मानना है कि रोज़ ज़्यादा दूरी की यात्रा खिलाड़ियों के लिए ख़तरा बढ़ा सकती है. पिछले महीने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एक बैठक में ईसीबी ने आयोजन स्थलों के बारे में कई सुझाव दिए थे. ग़ौरतलब है कि ईसीबी ने कराची में टेस्ट मैच खेलने से पहले ही इनकार कर दिया है और कहा है कि इंग्लैंड की टीम कराची में मात्र एकदिवसीय मैच खेलेगी. इंग्लैंड टीम में अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||