|
पाकिस्तान की जीत, सिरीज़ बराबर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दानिश कनेरिया की शानदार गेंदबाज़ी के कारण पाकिस्तान ने किंग्स्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को हराकर दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ बराबर कर ली है. वेस्टइंडीज़ ने पहला टेस्ट जीता था. किंग्स्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को जीत हासिल करने के लिए दूसरी पारी में 280 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 143 रन बनाकर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया ने. दूसरी पारी में कनेरिया ने सबसे ज़्यादा पाँच विकेट चटकाए. शब्बीर अहमद ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. अब्दुल रज़्ज़ाक़ को सिर्फ़ एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज़ की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक 49 रन बनाए ड्वेन स्मिथ ने. हाइंड्स ने 19 और क्रिस गेल ने 15 रनों का योगदान दिया. दानिश कनेरिया को मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि ब्रायन लारा मैन ऑफ़ द सिरीज़ रहे. पारी वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 374 और दूसरी पारी में 309 रन बनाए थे.
इस टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की ओर से पहली पारी में ब्रायन लारा ने 153 रनों की पारी खेली थी. जबकि पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में युनूस ख़ान ने 106 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 117 रन बनाए थे. इस टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज़ रहे वेस्टइंडीज़ के कोलीमूर. कोलीमूर ने कुल 11 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे शब्बीर अहमद जिन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए. कनेरिया ने कुल छह विकेट लिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||