BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 जून, 2005 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विश्व कप की मेजबानी का दावा करेंगे'
रणबीर सिंह महेंद्रा
रणबीर सिंह ने कहा कि भारत दावा पेश करने को लेकर गंभीर है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा है कि भारत 2011 के विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी की दावेदारी पेश करने की तैयारी कर रहा है.

कोवलम में हुई बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक में यह भी तय हुआ कि मैचों के टेलीविज़न अधिकार के मुद्दे की पड़ताल के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा.

भारतीय उपमहाद्वीप में दो बार विश्व कप का आयोजन हो चुका है. 1987 में भारत और पाकिस्तान ने मिलकर विश्व कप का आयोजन किया था तो 1996 में विश्व कप की संयुक्त मेजबानी मिली थी-भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को.

बीसीसीआई के अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने कहा कि अभी बोर्ड ने यह फ़ैसला नहीं किया है कि मेजबानी के लिए मिल-जुल कर दावा पेश किया जाए या भारत अकेले दावा पेश करे.

उन्होंने कहा, "अभी इसके लिए काफ़ी समय है. लेकिन 2011 का विश्व कप अपने यहाँ कराने को लेकर हम काफ़ी गंभीर हैं."

दावेदार

2011 के विश्व कप की मेजबानी के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है. इन दोनों देशों ने 1992 के विश्व कप की मेजबानी की थी.

2011 के विश्व कप के लिए भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड संयुक्त मेजबानी का दावा करने की सोच रहे हैं. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के प्रमुख मार्टिन स्निडन ने कहा, "हम मेजबानी का दावा पेश करने को उत्सुक हैं लेकिन हम नहीं जानते कि इसकी प्रक्रिया क्या होगी?"

हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि एशिया में क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या को देखते हुए वहाँ विश्व कप जल्दी आयोजित हो सकते हैं.

2011 के विश्व कप की मेजबानी किसे मिलेगी- इसका फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में होगी, जिसमें एसोसिएट सदस्य भी हिस्सा लेते हैं.

हालाँकि आईसीसी के प्रवक्ता ने बीबीसी से बातचीत में स्पष्ट किया कि अगले महीने होने वाली बैठक के एजेंडे में यह मुद्दा शामिल नहीं है. 2007 का विश्व कप वेस्टइंडीज़ में हो रहा है. वेस्टइंडीज़ पहली बार विश्व कप का आयोजन कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>