BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 मई, 2005 को 22:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान वेस्टइंडीज़ से पराजित
चंद्रपॉल
चंद्रपॉल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ में नाकामी को भुलाते हुए वेस्टइंडीज़ ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया है.

वेस्टइंडीज़ की टीम ने पाकिस्तान को पहले क्रिकेट टेस्ट में 276 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

बारबाडोस में हुए पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान को दूसरी पारी में 573 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन क्रिस गेल की शानदार गेंदबाज़ी के आगे पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई.

पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफ़रीदी, आसिम कमाल और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए.

अफ़रीदी ने तो 122 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि आसिम कमाल ने 55 और रज़्ज़ाक़ ने 41 रन बनाए.

पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 296 रन बनाकर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहली पारी में 345 और दूसरी पारी में 371 रन बनाए थे.

जबकि पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 144 रनों पर ही सिमट गई थी.

प्रदर्शन

पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में नाबाद 153 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

News image
शाहिद अफ़रीदी का शतक बेकार गया

इस टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की ओर से ब्रायन लारा ने भी पहली पारी में 130 रनों की पारी खेली.

टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी पारी चार विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरू किया. उस समय पिच पर थे- आसिम कमाल और शाहिद अफ़रीदी.

दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया और स्कोर को 162 रनों तक ले गए. लेकिन इसी स्कोर पर आसिम कमाल 55 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद शाहिद अफ़रीदी और रज़्ज़ाक ने भी पारी संभालने की कोशिश की.

दोनों के बीच छठे विकेट की साझेदारी में 95 रन बने. लेकिन अफ़रीदी के 122 रन और फिर रज़्ज़ाक़ के 41 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बिखर गई.

पाकिस्तान की पूरी टीम 296 रनों पर आउट हो गई और इस तरह वेस्टइंडीज़ ने 276 रनों से जीत हासिल कर ली.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>