|
पूर्व क्रिकेटर फ़ज़ल महमूद का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फ़ज़ल महमूद का निधन हो गया है. उन्हें लाहौर मे दिल का दौरा पड़ा था. फ़ज़ल महमूद मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ थे और वे भारत से टेस्ट मैच जीतनेवाली पहली पाकिस्तानी टीम में शामिल थे. उन्होंने 1952 में लखनऊ में हुए इस मैच में 12 विकेट चटकाए थे. साथ ही वे 1954 में इंग्लैंड पर पहली विजय हासिल करनेवाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने इस मैच में भी उन्होंने 12 विकेट लिए थे. महमूद ने पाकिस्तान के लिए 34 टेस्ट मैच खेले और 139 विकेट लिए. उन्होंन 10 क्रिकेट श्रृंखलाओं में अपनी टीम का नेतृत्व संभाला. अब्दुल कारदार के बाद उन्हें पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ़ज़ल महमूद के निधन पर शोक जताया है. बोर्ड ने अपने बयान में कहा है,"ऐसे समय जब काफ़ी देर-देर पर क्रिकेट श्रृंखलाएँ खेली जाती थीं, उन्होंने 139 विकेट लिए जो बताते हैं कि वे वाकई महान गेंदबाज़ थे". आकर्षक व्यक्तित्व
लंबे क़द के फ़ज़ल महमूद बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के खिलाड़ी थे और पाकिस्तान के पहले मशहूर खिलाड़ी थे. उनका जन्म लाहौर में हुआ था और विभाजन के पहले वे उत्तर भारत की ओर से रणजी ट्रॉफ़ी में खेला करते थे. वे 1946 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करनेवाली भारतीय टीम में भी शामिल किए गए थे. उनके साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर हनीफ़ मोहम्मद ने उनको याद करते हुए कहा,"ये उनकी ही गेंदबाज़ी का कमाल था जिसके कारण 50 और 60 के दशक में पाकिस्तान ने हर देश को हराया". फ़ज़ल महमूद 1955 में क्रिकेट की सम्मानित पत्रिका 'विज़्डन' में नाम दर्ज करवानेवाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||