|
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिरीज़ मैच जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबोर्न में विश्व एकादश के ख़िलाफ़ आईसीसी सुपर सिरीज़ का पहला एक दिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व एकादश को 93 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 255 रन बनाए थे जिसके जवाब में विश्व एकादश की टीम 162 रन बनाकर ही आउट हो गई. यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ और केविन पीटरसन विश्व एकादश की टीम में उत्साह नहीं भर सके और दोनों का ही प्रदर्शन निराशाजनक रहा. ऑस्ट्रेलिया की पारी के लिए साइमन काटिच ने सबसे ज़्यादा 58 रन का योगदान किया. विश्व एकादश की तरफ़ से फिरकी गेंदबाज़ डेनियल वेटोरी ने दस ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए.
हालाँकि 255 का स्कोर कोई बहुत बड़ा नहीं था लेकिन वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. पीटर्सन ने सिर्फ़ दो और राहुल द्रविड़ ने चार रन बनाए. दरअसल सलामी बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा ने 94 गेंदों का सामना करके जो 64 रन बनाए और फ्लिंटॉफ़ के 38 रनों और वेट्टोरी के 15 रनों की बदौलत ही स्कोर दो आँकड़ों में जा सका. शोएब अख़्तर ने दस र बनाए. शेन वॉटसन ने दस ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को ख़राब फ़ील्डिंग के लिए भी ज़िम्मेदार कहा जाएगा क्योंकि उसके खिलाड़ियों ने तीन कैच - ग्लेन मैकग्रा, सहवाग और संगाकारा कैच छोड़े. आईसीसी सुपर सिरीज़ में तीन वन डे और एक टेस्ट मैच खेले जाएँगे. वन डे मैच मेलबोर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में बने टेल्स्ट्रा डोम नामक इनडोर स्टेडियम में होने हैं जबकि टेस्ट मैच का आयोजन सिडनी में होगा. वन डे मैच पाँच, सात और नौ अक्तूबर को होने हैं जबकि टेस्ट मैच 14 से 19 अक्तूबर तक खेला जाएगा. रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरूद्ध एक दिवसीय मैचों में विश्व एकादश की कप्तानी दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी शॉन पॉलक कर रहे हैं.
विश्व कप विजेता और दुनिया में पहले नंबर की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी सुपर सिरीज़ एक प्रतिष्ठा की प्रतियोगिता है. शक्तिशाली और अजेय समझी जानेवाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को पिछले महीने इंग्लैंड ने एशेज़ श्रृंखला में 2-1 से हराया था. आईसीसी सुपर सिरीज़ में इस बार प्रयोग के तौर पर कई नए प्रावधान लाए जा रहे हैं जिनमें मैदान में मौजूद अंपायर एलबीडब्ल्यू जैसे फ़ैसलों के लिए टीवी अंपायर की सहायता ले सकेंगे. 12 सदस्यों वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, सिमोन काटिच, डेमियन मार्टिन, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, एंड्र्यू सायमंड्स, ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और नेथन ब्रैकन. स्थानापन्न खिलाड़ी-कैमरोन व्हाइट शाहिद अफ़रीदी, विश्व एकादश शॉन पॉलक (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, जाक़स कालिस, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, डेनियल वेट्टोरी, शोएब अख़्तर और मुथैया मुरलीधरन. स्थानापन्न खिलाड़ी-शाहिद अफ़रीदी |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||