| 'सचिन चैलेंजर सिरीज़ में खेल सकते हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर को मैदान पर देखने के लिए तरस रहे लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है, वे अगले महीने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. कुहनी की चोट से परेशान सचिन तेंदुलकर ने पांच महीने से कोई मैच नहीं खेला है, वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सुपर सिरीज़ में भी नहीं खेलेंगे इसकी घोषणा वे पहले ही कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि सचिन ने चैलेंजर सिरीज़ वनडे टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति दे दी है. किरण मोरे ने कहा, "उनके डॉक्टर आश्वस्त हैं कि वे खेल सकते हैं इसलिए उनकी वापसी संभव है." सचिन की बाईं कुहनी का ऑपरेशन लंदन में इसी वर्ष मई महीने में हुआ है, उसके बाद से वे कोई क्रिकेट मैच नहीं खेल पाए हैं. सचिन ने अपना आख़िरी मैच भारत में अप्रैल महीने में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था. जानकारों का मानना है कि चैलेंजर सिरीज़ में खेलने से सचिन को श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाली श्रृंखला के लिए अभ्यास का मौक़ा मिल जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट सिरीज़ की शुरूआत 25 अक्तूबर से हो रही है. चैलेंजर सिरीज़ वनडे टूर्नामेंट के मैच मोहाली में 10 से 13 अक्तूबर तक खेले जाएँगे. इस सिरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन शनिवार को किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||