BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 सितंबर, 2005 को 01:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम सुपर सिरीज़ में भाग लेंगे
इंज़माम को सचिन की जगह विश्व एकादश में शामिल किया गया है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि इंज़मामउल हक़ अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी सुपर सिरीज़ में भाग लेंगे.

इंज़माम को विश्व एकादश में सचिन तेंदुलकर की जगह मिली है. तेंदुलकर ने कुहनी की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने का फ़ैसला किया है.

लेकिन पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम ने जब यह पाया कि उन्हें मात्र टेस्ट मैच के लिए चुना गया है, सिरीज़ के तीन एकदिवसीय मैचों के लिए नहीं, तो उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया था.

सोमवार को इंज़माम ने कहा था कि वो मात्र एक मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएँगे.

सौ से ज़्यादा टेस्ट और 347 एकदिवसीय मैच खेल चुके इंज़माम ने कहा, "कैरियर के इस मुकाम पर मैं सम्मान का हक़दार हूँ. जो कुछ भी हुआ है मैं उससे ख़ुश नहीं हूँ."

लेकिन ऐसा नाराज़गी भरा बयान देने के एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान के साथ एक बैठक में उन्होंने सुपर सिरीज़ में नहीं खेलने का अपना फ़ैसला बदल दिया.

 कैरियर के इस मुकाम पर मैं सम्मान का हक़दार हूँ. जो कुछ भी हुआ है मैं उससे ख़ुश नहीं हूँ.
इंज़मामउल हक़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट के हित में इंज़माम से उनके न खेलने के फ़ैसले पर पुनर्विचार की अपील गई थी.

बोर्ड के अनुसार किसी ग़लतफ़हमी के कारण शुरू में इंज़माम के टेस्ट के साथ-साथ एकदिवसीय मैचों में भी भाग लेने की घोषणा कर दी गई थी.

फ़ैसला बदलने के बाद इंज़माम ने कहा, "बोर्ड अध्यक्ष के इस आग्रह के बाद मैं खेलने को तैयार हुआ हूँ कि देश की बेहतर छवि के लिए मेरा ऑस्ट्रेलिया जाना ज़रूरी है."

पाकिस्तान की ओर से तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें सुपर सिरीज़ के टेस्ट और वनडे दोनों तरह के मैचों में खेलने का मौक़ा मिल रहा है.

शाहिद अफ़रीदी सुपर सिरीज़ के एकदिवसीय मैच में भाग लेगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>