|
विश्व एकादश की जीत से पॉलक प्रसन्न | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में सुपर सिरीज़ क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने से पहले, एक प्रैक्टिस मैच में विश्व एकादश की जीत से कप्तान शॉन पॉलक बेहद खुश हैं. विश्व एकादश ने इस अभ्यास मैच में विक्टोरिया टीम को 12 रन से हरा दिया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं शोएब अख़्तर, जाक़स कालिस और मुथैया मुरलीधरन ने तीन-तीन विकेट लिए. विश्व एकादश टीम के कप्तान और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी शॉन पॉलक ने कहा है कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका को ध्यान में रखते हुए उसपर बने रहना चाहिए.
पॉलक ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का एक-दूसरे के साथ तालमेल अच्छा बन रहा है और ये एक सकारात्मक बात है. उन्होंने कहा,"उन्हें एक-दूसरे की भूमिका के बारे में बात करते रहना चाहिए ताकि सबको पता रहे कि उनको करना क्या है". पहली आईसीसी सुपर सिरीज़ प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो रही है जिसमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और विश्व एकादश की टीमें आमने-सामने होंगी. प्रतियोगिता में तीन एक दिवसीय मैच और एक टेस्ट मैच खेले जाएँगे. अभ्यास मैच
विश्व एकादश की टीम और विक्टोरिया के बीच अभ्यास मैच सेंट किल्डा में हुआ. तय ये हुआ था कि विश्व एकादश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. लेकिन विश्व एकादश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय में उसने 107 रन पर पाँच विकेट खो दिए. लेकिन फिर राहुल द्रविड़ और शॉन पॉलक ने पारी को संभाला. द्रविड़ के 66 और पॉलक के 54 रन की बदौलत विश्व एकादश ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाए. इसके बाद विक्टोरिया टीम की ओर से ब्रैड हॉज ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि लगा जीत उनके क़दम चूमेगी. लेकिन उनके 92 रन पर आउट होने के बाद पासा पलटा और वे नौ विकेट पर 269 रन ही बना सके जो विश्व एकादश से 12 रन कम था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||