|
'इंग्लैंड अभी सबसे बेहतर टीम नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हाल ही में ऐशेज़ श्रृंखला जीतने वाली इंग्लैंड टीम को दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बनने के लिए अभी और काम करने की ज़रूरत है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का कहना था कि शीर्ष पर पहुँचने के लिए इंग्लैंड को दूसरे देशों को भी पछाड़ना होगा. राहुल द्रविड़ का कहना था कि आपको सबके ख़िलाफ़ लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने यही किया और शीर्ष पर पहुँचा. द्रविड़ का मानना है कि इंग्लैंड की टीम काफ़ी अच्छी है और कई अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं. इंग्लैंड के बारे में भारतीय बल्लेबाज़ का कहना था “ इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने की क्षमता है. आने वाले पाकिस्तान दौरे में पता चल जाएगा कि टीम में कितना दम है.” उन्होंने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय उपमहाद्वीप में इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा रहता है. आगामी श्रृंखला के बारे में द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड ने पहले यहाँ अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछली बार पाकिस्तान को हराया था. ऑस्ट्रेलिया और विश्व एकादश के बीच होने वाले मैचों में हिस्सा लेने के लिए द्रविड़ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है. द्रविड़ विश्व एकादश के लिए खेल रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||