BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 सितंबर, 2005 को 15:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐशेज़ जीतने का ज़ोरदार जश्न
मैन ऑफ़ द सिरीज़ एंड्रयू फ्लिंटॉफ़
शैंपेन की बौछार के साथ मनाईं खुशियाँ
अठारह वर्ष के अंतराल के बाद एशेज सिरीज जीतने पर इंग्लैंड में ज़ोरदार जश्न मनाया गया है.

लंदन की सड़कों पर हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ आई और एक खुली बस पर सवार टीम के खिलाड़ियों का क्रिकेट प्रेमियों ने दिल खोलकर स्वागत किया.

इंग्लैंड की टीम के कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "यह हमारे सपनों से भी बढ़कर है, हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे."

जनता की ओर से भव्य स्वागत के बाद टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से भी मिलने गए.

इसके बाद पूरा जुलूस नारों, फूलों की वर्षा और शैंपेन की फुहारों के बीच लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पहुँचा जहाँ उन्होंने एशेज ट्रॉफ़ी को पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ रख दिया गया.

इस जुलूस में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भी शामिल थी जिसने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

मौज-मस्ती

एशेज ट्रॉफ़ी का एक मॉडल हाथ में उठाकर बस पर खुशी से झूम रहे माइकल वॉन ने कहा, "हमने रात भर ख़ुशियाँ मनाई हैं, हमने बिल्कुल अँगरेज़ी अंदाज़ में जश्न मनाया है."

 रात भर की मस्ती के बाद सुबह उठना बहुत ही मुश्किल काम था लेकिन अभी बहुत मज़ा आ रहा है
एंड्रयू फ्लिंटॉफ़

लोग का जोश देखकर ख़ुशी से भरे वॉन ने कहा, "हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया है, टीम का प्रबंधन बेहतरीन रहा है और जनता तो सबसे बढ़कर रही है जिसने इतना जोश दिखाया और हमारा हौसला बढ़ाया."

खुली छत वाली बस पर सबसे आगे खड़े थे कप्तान वॉन और मैन ऑफ़ द सिरीज़ एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ जिनके साथ उनकी बेटियाँ भी थीं, दफ़्तरों में काम करने वाले हज़ारों लोगों ने अपनी खिड़कियों से ही जुलूस का नज़ारा देखा.

ओवल के आख़िरी मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच रहे केविन पीटरसन सड़क पर खड़े लोगों पर शैंपेन की फुहारें छोड़ते रहे.

सिरीज़ के हीरो रहे फ्लिंटॉफ़ ने कहा, "रात भर की मस्ती के बाद सुबह उठना बहुत ही मुश्किल काम था लेकिन अभी बहुत मज़ा आ रहा है."

उन्होंने कहा,"लंदन के लोग जिस तादाद में सड़कों पर उमड़ आए हैं उससे साफ़ पता चलता है कि ऐशेज़ का उनके लिए क्या महत्व है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>