|
सुपर सिरीज़ में नहीं खेलेंगे सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सुपर सिरीज़ प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है कि अभी वे पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. इस साल मई में अपनी कोहनी के ऑपरेशन के बाद से सचिन ने कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं खेली है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अक्तूबर में होने वाली सुपर सिरीज़ के लिए सचिन तेंदुलकर को विश्व एकादश की टेस्ट और एक दिवसीय दोनों टीमों में जगह मिली थी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सचिन को बुधवार तक अपने फ़िटनेस के बारे में जानकारी देने को कहा था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सचिन की जगह विश्व एकादश में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन या पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को जगह मिल सकती है. सलाह सचिन के सुपर सिरीज़ में न खेलने के बारे में जानकारी बीसीसीआई के अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने दी. उन्होंने बताया, "सचिन अभी पूरी तरह फ़िट नहीं हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने की सलाह दी गई है." बीसीसीआई का कहना है कि सचिन ने इस सिरीज़ ने अपना नाम वापस लेने का फ़ैसला डॉक्टरों की सलाह पर किया. बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि सचिन आने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले फ़िट हो जाएँगे. भारतीय टीम को आने वाले कुछ महीनों में श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच खेलना है. सचिन के नाम वापस लेने के बाद अब आईसीसी के चयनकर्ता उनकी जगह नए खिलाड़ी का चयन करेंगे. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया कि अगले सप्ताह चयनकर्ता सचिन के स्थान पर शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी का चयन करेंगे. सचिन के पहले दक्षिण अफ़्रीका से हर्शेल गिब्स ने घुटने की चोट के कारण सुपर सिरीज़ के एक दिवसीय मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर विश्व एकादश की टीम का चयन करने वाली समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं. चयन समिति में वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड, न्यूज़ीलैंड के रिचर्ड हैडली, श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा, इंग्लैंड के माइक अथर्टन और दक्षिण अफ़्रीका के जोंटी रोड्स शामिल हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||