BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच भी जीता
गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने तेज़ शतक ठोंका
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व एकादश को 55 रनों से हराते हुए सुपर सिरीज़ का दूसरा एकदिवसीय मैच भी जीत लिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न में पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 328 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई पारी एडम गिलक्रिस्ट के नाम रही जिन्होंने सिर्फ़ 79 गेंदों पर 103 रन बनाए. उनकी धुआंधार पारी में चार छक्के और आठ चौके लगे.

जवाब में विश्व एकादश की पूरी टीम 46वें ओवर में ही 273 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

सुपर सिरीज़ के दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल चैंपियन की तरह खेली है. पहला मैच में उसे 93 रन से जीत मिली थी.

सिरीज़ का तीसरा और अंतिम एकदविसीय मैच रविवार को खेला जाएगा.

चैंपियन टीम

शुक्रवार को उसने विश्व एकादश के ख़िलाफ़ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट के नुक़सान पर 328 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसमें गिलक्रिस्ट का मुख्य योगदान रहा. बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाया.

कप्तान रिकी पोंटिंग ने 66 रनों का योगदान दिया, जबकि डैमियन मार्टिन ने 54 और साइमन कैटिच ने 47 रन बनाए.

फ़्लिंटॉफ़, मुरलीधरन और सहवाग ने एक-एक विकेट लिए. जबकि कप्तान पोंटिंग रन आउट हुए.

जवाब में विश्व एकादश की शुरूआत ठीक नहीं रही और वीरेनद्र सहवाग 21 रन बनाकर ब्रैटी ली की गेंद पर आउट हो गए.

बाद में गेल ने 54 रन बना कर और के संगकारा ने 61 रन बना कर स्थिति को संभाला.

लेकिन संगकारा के आउट होने के बाद विश्व एकादश की बल्लेबाज़ी फिर लड़खड़ा गई. राहुल द्रविड़ के 26 रन और फ़्लिंटॉफ़ के 42 रन भी स्थिति को बदल नहीं सके.

अंतत: विश्व एकादश की पारी 45.3 ओवर में 273 रन पर सिमट गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>