| विश्व एकादश टीम का 3-0 से सफ़ाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबोर्न में खेले गए एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व एकादश को 156 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों के जबाव में विश्व एकादश की टीम मात्र 137 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. विश्व एकादश की ओर से मखाया एंटिनी ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कप्तान रिकी पोंटिंग को 41 रन के स्कोर पर उस वक़्त जीवनदान मिला जब एंड्रियू फ्लिंटफ़ ने उनका कैच छोड़ दिया. पोंटिंग 68 के निजी स्कोर पर आउट हुए. उसके बाद माइकल हसी और शेन वाटसन ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 293 तक पहुँचाया दिया. माइकल हसी ने 75 और वाटसन ने 66 रन बनाए. जबाव में विश्व एकादश की टीम मात्र 137 बनाकर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. एंड्रयू फ्लिंटफ़ और वीरेंदर सहवाग के बीच 60 रन की साझेदारी हुई. वीरेंदर सहवाग ने 37 रन बनाए. लेकिन फ्लिंटफ़ के आउट होने के बाद विश्व एकादश की टीम ऑस्ट्रेलिया को कोई टक्कर नहीं दे पाई. और 28वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ ब्रेट ली ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए केवल 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. अब दोनों टीमों के बीच सिडनी में टेस्ट मैच खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||