|
गांगुली टीम में भी नहीं, सचिन की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को जगह नहीं मिली है. मोहाली में शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में टीम का चयन हुआ. टीम की घोषणा की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एसके नायर ने. बाद में मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सिडनी में सुपर सिरीज़ में हिस्सा ले रहे कप्तान राहुल द्रविड़ से फ़ोन पर बातचीत हुई. चयन समिति की बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल भी शामिल थे. टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वापसी हुई है तो केरल के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है. लेकिन अनुभवी वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और ज़हीर ख़ान टीम में जगह नहीं बना पाए. मोहम्मद कैफ़ और आशीष नेहरा के नाम पर इसलिए विचार नहीं हुआ क्योंकि वे घायल हैं. 'टिप्पणी नहीं' वैसे तो पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी अपनी कोहनी की चोट से परेशान हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी उन्हें शायद 15वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाएगा. श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले सात वनडे मैचों की सिरीज़ का पहला एक दिवसीय मैच 25 अक्तूबर को है और गांगुली का फ़िटनेस टेस्ट 18 अक्तूबर को होना है इस कारण माना जा रहा था कि उन्हें 15वें खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह मिले. लेकिन चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया. अब पहले दो एक दिवसीय मैचों के बाद और गांगुली की फ़िटनेस टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही उनके नाम पर विचार होगा. पहले दो एक दिवसीय मैचों में शामिल न किए जाने पर सौरभ गांगुली ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कोलकाता में अपने घर के बाहर जुटे पत्रकारों को निराश दिख रहे गांगुली ने सिर्फ़ इतना ही कहा कि वे इस मामले पर कुछ नहीं बोलेंगे. पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वेणुगोपाल राव, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, जयप्रकाश यादव, श्रीसंत और रुद्र प्रताप सिंह. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||