|
गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के पहले तीन एक दिवसीय मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को जगह नहीं मिल पाई है. चयनकर्ताओं ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच पाँच मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 16 नवंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. वडोदरा में श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए सातवें और आख़िरी मैच के बाद चयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता किरण मोरे ने की. बैठक के बाद किरण मोरे ने घोषणा की कि टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. मोरे ने कहा, "इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम जीत रही इस टीम में कोई फेरबदल नहीं करना चाहते." भारत ने श्रीलंका को सात मैचों की सिरीज़ में 6-1 से हराया. पश्चिमी क्षेत्र के ख़िलाफ़ पूर्वी क्षेत्र की ओर से दलीप ट्राफ़ी का फ़ाइनल खेल रहे पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी. क्योंकि उन्हें एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिल पाई है. अपना फ़िटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम में वापसी की आस लगाए गांगुली ने हाल ही में पूर्वी क्षेत्र की ओर से शतक भी लगाया था. लेकिन शनिवार को वे फ़ाइनल में बिना कोई रन बनाए ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट हो गए. टीम में वापसी के लिए तैयार ज़हीर ख़ान के हाथ भी निराशा ही लगी क्योंकि चयनकर्ताओं ने टीम में कोई भी बदलाव न करने की घोषणा की. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, जय प्रकाश यादव, रुद्र प्रताप सिंह, श्रीसंत, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक | इससे जुड़ी ख़बरें वडोदरा मैच का स्कोर12 नवंबर, 2005 | खेल टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल भारत की श्रीलंका पर एक और जीत 09 नवंबर, 2005 | खेल भारत के 250 रन पूरे, गंभीर आउट06 नवंबर, 2005 | खेल कैफ़ को बुलावा, गांगुली अभी भी बाहर06 नवंबर, 2005 | खेल श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा06 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||