|
श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने भारत को पाँच विकेट से हरा दिया है. सिरीज़ में पहली बार श्रीलंका को जीत मिली है. भारत सात मैचों की सिरीज़ में 4-1 से आगे है. रविवार को सिरीज़ पाँचवें मैच में जीत के लिए ज़रूरी 286 रन श्रीलंका ने 48 वें ओवर में ही बना लिए. तिलकरत्ने दिलशान और रसेल अर्नाल्ड ने छठे विकेट के लिए 131 रन की अटूट साझेदारी कर भारत के चंगुल से मैच को बचा लिया. दिलशान 81 और अर्नाल्ड 49 रन बना कर नाबाद रहे. दिलशान ने 81 रन मात्र 67 गेंदों में 8 चौकों की सहायता से बनाए. एक समय श्रीलंका की टीम ख़राब स्थिति में दिख रही थी जब 73 रन के स्कोर पर ही उसके तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे. पाँचवें ओवर में ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या आउट हो गए. वह अगरकर की गेंद पर 8 रन बना कर आउट हुए. उनके बाद उपुल थरंगा भी अगरकर की गेंद का ही शिकार बने. उन्होंने 14 रन बनाए. आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज़ थे कुमार संगकारा जिन्होंने आरपी सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले 39 रन बनाए. मर्वन अटापट्टु ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों में 39 रन बनाए. उन्हें मुरली कार्तिक ने अपनी ही गेंद पर लपका. जबकि पाँचवाँ और अंतिम विकेट महेला जयवर्धने का गिरा जो 37 रन बना कर रन आउट हुए. भारतीय पारी इससे पहले दिन-रात के मैच में पहले खेलते हुए भारत ने आठ विकेट के नुक़सान पर 285 रन बनाए. भारत की ओर से गौतम गंभीर और कप्तान राहुल द्रविड़ दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोके. दोनों ने 103-103 रनों का योगदान दिया.
श्रीलंका ने टॉस जीता लेकिन पहले भारत से बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. भारत ने अच्छी शुरूआत की और 39 गेंदों में ही 50 रन पूरे कर लिए थे. लेकिन उसके तुरंत बाद ही भारत ने अपने दो कीमती विकेट खो दिए. पहले सहवाग और उसके बाद धोनी जल्द ही पैविलियन वापस लौट गए. 19 रन के निजी स्कोर पर सहवाग ज़ोयसा का शिकार हुए. धोनी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. नी भी ज़ोयसा का ही शिकार बने. गंभीर का साथ देने के लिए इसके बाद मैदान में उतरे युवराज सिंह. पर उन्होंने भी निराश किया और 21 गेंदों में मात्र तीन रन बनाकर चलते बने. गौतम गंभीर ने 93 गेदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने कुल 13 छक्के लगाए. अंतत: 37वें ओवर में 103 रन के स्कोर पर गौतम गंभीर महरूफ़ की गेंद पर अटापट्टू को अपना कैच थमा बैठे. उसके बाद वेणुगोपाल, सुरेश रैना, अजीत अगरकर और मुरली कार्तिक ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए. दूसरे छोर पर भले ही भारतीय बल्लेबाज़ आते जाते रहे लेकिन राहुल द्रविड़ एक छोर पर मज़बूती से जमे रहे. द्रविड़ 103 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह को विश्राम दिया गया था. अगला मैच राजकोट में बुधवार को जबकि सातवाँ और अंतिम मैच बडोदरा में शनिवार को खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या जारी रहेगा विजय अभियान?05 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली को नहीं मिली जगह28 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||