|
सौरभ गांगुली को नहीं मिली जगह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले तीन एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दलीप ट्रॉफ़ी में शतक लगाने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को टीम में शामिल किया जाए. लेकिन मोहाली में चयनकर्ताओं की बैठक में पहले दो एक दिवसीय मैच वाली टीम में कोई परिवर्तन न करने का फ़ैसला किया गया. चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे. बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर ने इस फ़ैसले की घोषणा की. नायर ने कहा, "राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले तीन मैचों के लिए वही टीम रखने का फ़ैसला किया है जो पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई थी." मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा, "टीम इस समय बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसने दो मैचों में अपनी योग्यता दिखाई है." गांगुली के बारे में किरण मोरे ने कहा कि सौरभ गांगुली उपलब्ध तो थे लेकिन उनका चयन नहीं किया गया. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली पिछले दिनों अपनी कोहनी की चोट के कारण चैलेंजर ट्रॉफ़ी का मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन बाद में उन्होंने दलीप ट्रॉफ़ी के मैच में पूर्वी ज़ोन से खेलते हुए शानदार शतक लगाया और चार विकेट भी लिए. किरण मोरे ने कहा, "गांगुली महान खिलाड़ी हैं और वे टीम में वापस आ सकते हैं. लेकिन हमारा मानना है कि हम विजयी भारतीय टीम के साथ ही मैदान में उतरें." उन्होंने बताया कि मोहम्मद कैफ़ के नाम पर इसलिए विचार नहीं हुआ क्योंकि वे अभी भी घायल हैं. भारतीय टीम ने पहले दो एक दिवसीय मैच जीतकर सात मैचों की सिरीज़ में श्रीलंका पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने नागपुर में 152 रनों से और मोहाली में आठ विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वेणुगोपाल राव, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, जय प्रकाश यादव, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, श्री संत, रुद्र प्रताप सिंह, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की वापसी पर फ़ैसला आज28 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल सिरीज़ है 'नाक की लड़ाई'24 अक्तूबर, 2005 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल प्रसार भारती को प्रसारण अधिकार20 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||